Telangana Election: सिंगरेनी कोयला खदानों के श्रमिकों से मिले राहुल गांधी, बोले- समस्या की जड़ निजीकरण

Telangana Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपने अलग अंदाज को लेकर काफी चर्चा में हैं। कभी धान काटते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी बढ़ई का काम करते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच राहुल गांधी ने कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे तेलंगाना में सिंगरेनी खदानों में काम करने वाले मजदूरों की समस्याएं सुनते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे सिंगरेनी कोयला खदानों के श्रमिकों एवं कर्मचारियों से मिलने और बात करने का मौका मिला। उनकी समस्याओं को सुना और सुनने के बाद मुझे पता चला कि हर समस्या की जड़ खदानों का निजीकरण है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वीडियो में खदानों के निजीकरण पर चिंता जताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह श्रम कानूनों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि खदानों का निजीकरण करने का मतलब श्रमिकों को बंधुआ मजदूरी की ओर धकेलना है। मजदूरों से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा सिंगरेनी कोयला खदान में मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल जाना। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए आगे लिखा कि PM मोदी अपने दोस्त अडानी को हर कीमत पर फायदा और कोयला के खदान मजदूरों को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं।
जननायक @RahulGandhi जी ने तेलंगाना के सिंगरेनी कोयला खदान में मजदूरों से मुलाकात की।
— Congress (@INCIndia) November 1, 2023
वहां उन्होंने खदान मजदूरों की समस्याएं सुनीं और जाना कि कोयला के खदान मजदूर मोदी सरकार और अडानी की साजिश के शिकार हो रहे हैं।
PM मोदी अपने दोस्त अडानी को हर कीमत पर फायदा और कोयला के खदान… pic.twitter.com/kV5anCNhXU
यूट्यूब चैनल पर साझा किया वीडियो
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सिर पर हेलमेट लगाए हुए मजदूरों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोयला खदानों में काम करने वाले लोगों की तरह कपड़े भी पहने हुए हैं। उनके साथ उनके पार्टी के लोग भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ ढेर सारे मजदूर भी दिखाई दे रहे हैं।
'कोयला खदानों का निजीकरण नहीं किया'
वीडियो में राहुल गांधी यह भी कहते हैं कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के निजीकरण के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करे। बता दें कि राहुल गांधी पिछले महीने तेलंगाना के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से बातचीत कर आश्वासन दिया था कि सिंगरेनी कोयला खदानों का निजीकरण नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Mizoram Elections: 'कांग्रेस ने देश की पहली एयर स्ट्राइक मिजोरम पर ही की', सियाहा में बोले राजनाथ सिंह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS