ईडी से पूछताछ के बाद लंच के दौरान सोनिया गांधी से मिले राहुल गांधी, दूसरे राउंड के सवाल जवाब का सिलसिला जारी

नेशनल हेराड केस (national herd case) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी द्वारा तीन घंटे की पूछताछ हुई। इसके बाद राहुल गांधी को लंच की इजाजत मिली तो वह सीधा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने के लिए सर गंगा राम अस्पताल (Sir ganga ram hospital) पहुंचे। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनके साथ बहन प्रियंका भी पहुंचीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की पूछताछ के बीच सोनिया गांधी से मिलने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे थे। सोनिया गांधी 12 जून से कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
एक बाद फिर लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उनसे दोबारा पूछताछ हो रही है। फिर सवालों का सामना हो रहा है। उन्हें कुछ देर का लंच ब्रेक दिया गया था, इसी वक्त के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। वहीं मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ईडी कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने वाले 250 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS