नेपाल के पब में पार्टी करते दिखे राहुल गांधी तो कांग्रेस ने दी सफाई, प्रकाश जावड़ेकर की शैंपेन के साथ फोटो आई सामने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नेपाल में एक पब में पार्टी करते हुए वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की वजह पार्टी नहीं बल्कि उनके साथ दिख रही महिला को लेकर हो रही है। कई राजनीतिक दल कह रहे हैं कि राहुल चीनी डिप्लोमेट के साथ हैं। लेकिन इस पूरे बवाल के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी सफाई पेश की।
Who is this ? 😉 pic.twitter.com/dVuiiHGpEL
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) May 3, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी नवाज शरीफ का केक काटने के लिए पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान नहीं गए। वे एक निजी शादी समारोह के लिए एक मित्र देश नेपाल गए हैं। वह एक पत्रकार मित्र की शादी में शामिल होने गए हैं। जहां पर कई विदेशी मेहमानों ने शिरकत की। आगे कहा कि इस देश में शादी समारोह में शामिल होना कोई अपराध नहीं है। बीजेपी तय कर सकती है कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त होना अपराध है। यह कहकर भाजपा पत्रकारों का भी अपमान कर रही है।
राहुल गांधी के इस वीडियो को बीजेपी आईटी सेल ने रिलीज किया है। बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी के साथ दिख रही लड़की चीन की है। इसी बीच राहुल गांधी का बचाव करते हुए पार्टी ने बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर की फोटो भी शेयर की है। इसमें वह शैंपेन की बोतल लिए नजर आ रहे हैं। जबकि राहुल वायरल वीडियो में क्लब के अंदर एक महिला के साथ फुसफुसाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये महिला चीनी राजदूत है और नाम होउ यांकी है।
Noiiice 😎 pic.twitter.com/jTvUyVuE7A
— Ajit Datta (@ajitdatta) May 3, 2022
द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल अपनी एक दोस्त सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने नेपाल में हैं। उनके साथ 3 अन्य लोग भी हैं और फिलहाल काठमांडू के मैरियट होटल में हैं। वीडियो को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल के नेपाल दौरे पर सवाल खड़े किए और कांग्रेस को घेरा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS