राहुल गांधी आज से कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर, निशाने पर मोदी सरकार

राहुल गांधी आज से कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर, निशाने पर मोदी सरकार
X
जम्मू से पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष रमण भल्ला, महिला इकाई की अध्यक्ष इंदु पवार, युवा इकाई के अध्यक्ष नीरज कुंदन श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी 9 अगस्त यानी को शाम 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड पर स्थित प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एक बैठक को भी संबोधित संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह भी जाएंगे। राहुल गांधी गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में भी शिरकत करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर का कहना है कि 9 अगस्त को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचेंगे। 10 अगस्त को राहुल गांधी कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी खीर भवानी मंदिर व हजरतबल दरगाह में जाएंगे।

राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल समेत कश्मीर-जम्मू के प्रमुख नेता श्रीनगर पहुंच चुके हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू से पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष रमण भल्ला, महिला इकाई की अध्यक्ष इंदु पवार, युवा इकाई के अध्यक्ष नीरज कुंदन श्रीनगर पहुंच चुके हैं। मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा व अन्य कई नेता आज दोपहर तक श्रीनगर पहुंचेंगे।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी पर राहुल गांधी विराम लगाने की कोशिश करेंगे। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के खेमों में कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में उतरे, इसके लिए राहुल गांधी पार्टी नेताओं को कड़ा संदेश या हिदायत दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मोदी सरकार पर भी हमलावर रहेंगे।

Tags

Next Story