राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा चीन का नाम तक लेने से घबराते हैं प्रधानमंत्री

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा चीन का नाम तक लेने से घबराते हैं प्रधानमंत्री
X
राहुल गांधी ने कहा है कि चीन के सामने खड़ा रहना तो दूर की बात है, प्रधानमंत्री चीन का नाम तक लेने से घबराते हैं।

लद्दाख में चीनी सेना के मामले में राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर उन्होंने कहा है कि चीन के सामने खड़ा रहना तो दूर की बात है, प्रधानमंत्री चीन का नाम तक लेने से घबराते हैं।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने कहा कि चीन के सामने खड़ा होना तो दूर, भारत के पीएम में उसका नाम लेने की भी हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा चीन का हमारे क्षेत्र में घुसने से इनकार करना और वेबसाइटों से दस्तावेज़ों को हटाने से तथ्यों में बदलाव नहीं होगा।

ट्वीट का ये है कारण

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को अपनी साइट पर एक दस्तावेज डाला था। इसमें कहा गया था कि मई से ही चीन एलएसी पर घुसपैठ कर रहा है। साथ ही इसमें ये भी कहा गया था कि उसके बाद भी लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना लगातार अपना दबाव बढ़ा रही है। लेकिन इस दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसी बात को लेकर विपक्षी पार्टियों में रोष देखने को मिल रहा है।

Tags

Next Story