राहुल गांधी ने बजट को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने बजट को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना
X
राहुल गांधी ने एक बार फिर आम बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बजट को धोखा देने वाला बताया है साथ ही उन्होंने इस बजट का मतलब भी बताया है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कृषि कानूनों और आम बजट को लेकर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने एक बार फिर आम बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बजट को धोखा देने वाला बताया है साथ ही उन्होंने इस बजट का मतलब भी बताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी के 'मित्र' केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीनी आक्रामकता का सामना करने वाले जवानों को कोई समर्थन नहीं मिलेगा। भारत के रक्षकों को धोखा दिया।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भी बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का पूंजीपति केंद्रित बजट का मतलब यह है कि संघर्ष कर रहे एमएसएमई को कम ब्याज पर कर्ज नहीं मिलेगा और जीएसटी में राहत भी नहीं दी जाएगी। भारत में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले क्षेत्र एमएसएमई के साथ विश्वासघात हुआ है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार का आम बजट 2021-22 पेश किया। बजट पेश होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने बजट को देश के हित में नहीं बताया। इन सब के बीच भाजपा लोगों को बजट के फायदे बताने के लिए उनके बीच जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से पूरे देश में खास अभियान की शुरुआत की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देश के सभी राज्यों की राजधानियों और बड़े शहरों में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने और लोगों के बीच सभाएं करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रचार कार्यक्रम 6 से 7 और 13 से 14 फरवरी को चलाया जाएगा।

Tags

Next Story