Mumbai: अडानी मामले पर Congress की PC, राहुल गांधी बोले- Adani को PM क्यों बचा रहे हैं...

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी मुंबई पहुंच हैं। इस बैठक से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी मामले में पीएम मोदी (PM Modi) को घेरा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अडानी को क्यों बचा रहे हैं।
मुंबई में आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी समूह का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पहला सवाल उठता है यह पैसा किसका है? क्या यह अडानी का है या किसी और का? इसके पीछे का मास्टरमाइंड विनोद अडानी नाम का एक सज्जन है, जो गौतम अडानी का भाई है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि दो अन्य लोग हैं, जो पैसे की इस गोलमाल में शामिल हैं। एक सज्जन हैं जिनका नाम नासिर अली शाबान अहली है और दूसरे एक चीनी सज्जन हैं, जिनका नाम चांग चुंग लिंग है। तो, दूसरा सवाल उठता है इन दो विदेशी नागरिकों का क्या रोल है।
#WATCH | "Just before the leaders of G20 are coming here, they are going to be asking what is this special company that is owned by a gentleman close to the PM and why is it in an economy like India this gentleman is being given a free ride?": Congress MP Rahul Gandhi on Adani… pic.twitter.com/lyM7tjuDHS
— ANI (@ANI) August 31, 2023
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जी20 का माहौल है। ऐसे में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आर्थिक परिवेश और कारोबारी क्षेत्र में सभी के लिए बराबर अवसर और पारदर्शिता रहे। उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया के दो अखबारों द गार्डियन और फाइनेंशियल टाइम्स ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया है, जिसमें अदाणी परिवार से जुड़े व्यक्ति ने विदेशी फंड के जरिए अपने ही स्टॉक में निवेश किया। अदाणी जी की कंपनियों के नेटवर्क के जरिए एक अरब डॉलर पैसा भारत से बाहर गया और अलग-अलग देशों से घूमकर वापस आया। इससे अडानी समूह के शेयरों की कीमत बढ़ी और बंदरगाहों, हवाई अड्डों जैसी भारतीय संपत्तियों को हासिल करने के लिए पैसों का इस्तेमाल हुआ।
यह भी पढ़ें:- देश की एकता, अखण्डता को बचाना हमारा फर्ज', INDIA गठबंधन की बैठक से पहले लालू यादव का PM Modi पर निशाना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS