संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, बोले- चाहे 50 बार मेरे घर ले लो, लेकिन मैं...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता जाने के बाद आज मंगलवार को पहली बार वायनाड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 50 बार मेरे घर को ले लो, मैं वायनाड और भारत के लोगों के मुद्दे को उठाते रहूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि सांसद तो बस एक टैग है, एक पद है इसलिए बीजेपी सिर्फ टैग हटा सकती है। घर ले सकती है वे मुझे जेल में भी डाल सकती है, लेकिन बीजेपी मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती है।
राहुल गांधी ने कहा कि चार साल पहले मैं वायनाड आया और आपका सांसद बना। मेरे लिए यह एक अलग तरह का कैंपेन था। उन्होंने कहा कि वो सोचते हैं कि घर पर पुलिस भेजकर या घर को लेकर मुझे डरा देंगे, लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरा घर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि कि कुछ भी हो जाए मैं रुकने वाला नहीं हूं। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने वायनाड में एक रोड शो किया। इस रोड शो में राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।
वहीं, रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने अडानी के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार अडानी को बचाने की कोशिश कर रही है। प्रियंका ने कहा कि पीएम खुद अडानी को बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर दिन अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन आम लोगों की जीवन में कोई बदलाव नहीं हो रहा है।
बता दें कि राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से ही जीतकर संसद पहुंचे थे। राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी। राहुल गांधी अब एक मानहानि केस में संसद की सदस्यता रद्द हो चुकी है, अब इस वायनाड सीट पर जल्द ही उपचुनाव कराए जा सकते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS