Assembly Election Result 2023: 'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', तीन राज्यों में हार के बाद बोले Rahul Gandhi

Assembly Election Result 2023: विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी, तीन राज्यों में हार के बाद बोले Rahul Gandhi
X
Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसको लेकर राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट किया है।

Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसको लेकर राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने भी अपनी हार स्वीकार करते हुए बीजेपी को जीत की बधाई दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है कि हम जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। राहुल ने आगे लिखा कि तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। तेलंगाना में किए गए अपने वादों को हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

खामियों का विश्लेषण- कमल नाथ

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ कम से कम 60 विधानसभा सीटों से अधिक सीटों पर अपनी बढ़त बनाई है। इसको लेकर ही राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं, इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने राज्य में हार स्वीकार की और उन कमियों का विश्लेषण करने की आवश्यकता पर ध्यान दिया, जिसके कारण पार्टी को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम खामियों का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि हम मतदाताओं को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए। हम सभी के साथ चर्चा करेंगे, चाहे वह जीतने वाला या हारने वाला उम्मीदवार हो। इसके साथ कमल नाथ ने उम्मीद जताई कि बीजेपी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

यह भी पढ़ें :- Congress Strategy Against Modi: जख्मी कांग्रेस अब इंडिया गठबंधन के 'जख्मों' पर लगाएगी मरहम, खरगे ने बुलाई बैठक

Tags

Next Story