राहुल गांधी बोले- अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया, चंद्र शेखर आजाद ने बताया इस डर से झुकी मोदी सरकार

राहुल गांधी बोले- अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया, चंद्र शेखर आजाद ने बताया इस डर से झुकी मोदी सरकार
X
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज देश (India) को संबोधित किया। पीएम मोदी (Pm Modi) ने अपने संबोधन में तीन कृषि कानून (Three Agriculture Laws) को निरस्त करने का ऐलान कर दिया है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी ने कहा है कि सत्याग्रह से देश के किसानों ने अहंकार को हरा दिया है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान! राहुल गांधी ने इस साल 14 जनवरी के एक पुराने ट्वीट के साथ ट्वीट किया। जिसमें राहुल राहुल गांधी ने लिखा था कि मेरे शब्दों को चिह्नित करें, सरकार को कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेना होगा।

इस डर से झुकी मोदी सरकार

राहुल गांधी ने अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष, आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक चंद्र शेखर आजाद ने कहा है कि आगमी चुनावों के डर से मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लिया है। चंद्र शेखर आजाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि आगामी चुनावों का डर ही सही लेकिन मोदी सरकार को झुकना पड़ा। सत्ता का अभिमान टूट गया और किसानों का संघर्ष जीत गया। संविधान की जीत हुई है। हालांकि इस जीत के लिए सैकड़ों किसानों ने अपनी शहादत दी है। उन्हें नमन।


Tags

Next Story