तमिलनाडु में राहुल गांधी बोले- शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए

कांग्रेस नेता राहुल तमिलनाडु के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने आज तमिलनाडु में तिरुनेलवेली के सेंट जेवियर्स कॉलेज के शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं नहीं मानता कि शिक्षा केवल आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के लिए होनी चाहिए। जब हम (कांग्रेस) सत्ता में आते हैं, तो हम शिक्षा में छात्रवृत्ति के लिए जोर लगाने जा रहे हैं।
यदि हम शिक्षा प्रणाली के लिए कोई नीति बनाने जा रहे हैं, तो उसके लिए छात्रों और प्रोफेसरों के साथ बातचीत का होना जरूरी है। लेकिन दुर्भाग्य से, यह नहीं किया गया था। समाज महिलाओं को सम्मान और उनका सशक्तिकरण किए बिना सफल नहीं हो सकता। शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए। हम सत्ता में आएंगे तो गरीबों को छात्रवृत्ति देंगे और महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बढ़ाएंगे।
If we are going to have any policy made for the education system, then, it has to come from a conversation with students & professors. Unfortunately, this was not done: Rahul Gandhi, Congress interacts with college professors at St. Xavier's College in Tirunelveli, Tamil Nadu pic.twitter.com/vADDZxQjrm
— ANI (@ANI) February 28, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS