PM मोदी पर राहुल गांधी का आरोप, बिना लड़ाई के चीन को सौंप दिया देश का बड़ा हिस्सा

कई दौर की बैठक के बाद, भारत (India) और चीन (China) की सेनाओं ने आखिरकार पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में अपनी सेनाओं की वापसी की। इसी बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Central government) पर निशाना साधा है। राहुल ने PM मोदी पर चीन को जमीन देने का आरोप लगाया है।
राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा चीन ने अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत (India) की मांग को मानने से इनकार कर दिया है। पीएम ने बिना किसी लड़ाई के चीन (China ) को 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन दी है, क्या भारत सरकार बता सकती है कि इस क्षेत्र को कैसे पुनः प्राप्त किया जाएगा? उधर, भारत और चीन की सेनाओं ने संयुक्त रूप से पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स इलाके में पेट्रोल आउटपोस्ट 15 पर सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया का सत्यापन किया है।
China has refused to accept India's demand of restoring status quo of April 2020.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 14, 2022
PM has given 1000 Sq Kms of territory to China without a fight.
Can GOI explain how this territory will be retrieved?
इससे पहले दोनों देशों की सेनाओं ने वहां टकराव की स्थिति से अपने सैनिकों को हटा लिया था और अस्थायी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने चरणबद्ध और समन्वित तरीके से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को पूरा किया।
दोनों सेनाओं के स्थानीय कमांडरों (local commanders of both armies) ने उस बिंदु से वापसी की प्रक्रिया के समापन के बाद एक बैठक की, जहां दोनों पक्षों के बीच दो साल से अधिक समय से गतिरोध था। हालांकि दोनों पक्ष गश्ती चौकी 15 (पीपी-15) से हट गए, लेकिन डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों में गतिरोध को हल करने में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS