कांग्रेस घिरी तो सैम पित्रोदा ने मांगी माफी, राहुल भी खफा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में सैम पित्रोदा की ओर से दिए कथित विवादित बयान को पार्टी लाइन से अलग टिप्पणी करार दिया और कहा कि इसके लिए पित्रोदा को माफी मांगनी चाहिए। गांधी ने एक समाचार वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी। न्याय होना चाहिए। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए। गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी। हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी।
खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने गुरुवार को कहा था कि अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ, वो हुआ। इस मामले पर विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
सैम पित्रोदा ने मांगी माफी
बता दें कि सैम पित्रोदा ने कहा कि भाजपा ने अपनी नाकामियां छिपाने के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। 1984 में मुश्किल समय में सिख भाइयों-बहनों के दर्द का मुझे अहसास है और उन अत्याचारों के बारे में आज भी महसूस करता हूं। परंतु ये अतीत की चीजें हैं और इस चुनाव में प्रासंगिक नहीं हैं। मेरा कहने का मतलब था कि जो हुआ, वो बुरा हुआ।
मुझे दुख है कि मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया गया। मैं माफी मांगता हूं। वहीं, पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंसा, दंगे और आपसी वैमनस्य के खिलाफ है। 1984 सिख दंगों के जो भी दोषी हैं, उन्हें कानूनन कड़ी सजा मिले। पार्टी न सिर्फ 1984 सिख दंगा बल्कि 2002 में गुजरात दंगा पीड़ितों के भी साथ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS