राहुल गांधी बोले- बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे, जानें और क्या कहा

राहुल गांधी बोले- बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे, जानें और क्या कहा
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि भारत अब एक नए युद्ध (New War) के साये में जी रहा है।

भारत और चीन (India And China) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC- एलएसी) पर अब भी तनातनी का माहौल है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि भारत अब एक नए युद्ध (New War) के साये में जी रहा है। इसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक खबर भी शेयर की है।

खबर की हैंडिग है चीन ने लद्दाख के पास तैनात किए हथियार, ऊंची जगहों पर रात में कर रहा युद्धाभ्यास। साथा ही लिखा है कि पीएलए डेली के अनुसार, इस क्षेत्र में कई फोर्स मिलाकर लगभग 5 हजार मीटर या 16 हजार 400 फीट की ऊंचाई पर रात में युद्धाभ्यास कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर लिखा कि बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं। इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा। राहुल गांधी ने जो खबर ट्विटर पर शेयर की है। उस खबर में दावा किया गया है चीन लगातार लद्दाख में सीमा के पास अपने हथियार तैनात कर रहा है और युद्धाभ्यास कर रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते साल यानी 2020 में पैंगोंग झील में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से लगातार भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर गतितिरोध से निपटने पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते आ रहे हैं। बता दें कि भारत और चीन ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियारों को लेकर अपनी तैनाती बढ़ा दी है। कई सैन्य और राजनयिक वार्ताओं के बाद, दोनों पक्षों ने पिछले महीने गोगरा क्षेत्र में विघटन प्रक्रिया को पूरा किया था।

Tags

Next Story