राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- कोविड महामारी के दौरान सरकार की लापरवाही से 40 लाख लोगों की हुई मौत

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सरकार (Government) पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है। राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के वजह से जान गंवाने वाले परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की एक बार फिर से मांग उठाई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमे लिखा है कि भारत दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुई मौतों के आंकड़े सार्वजनिक करने के डब्ल्यूएचओ के प्रयासों में बाधा डाल रहा है। तस्वीर के साथ राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा है कि मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था- कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है। फर्ज निभाईये मोदी जी- हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दीजिए।
मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं।वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा!मैंने पहले भी कहा था - कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई।फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी - हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा दीजिए। pic.twitter.com/ZYKiSK2XMJ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2022
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने वास्तविक कोरोना वायरस महामारी से होने वाली मौत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। मृतकों के परिवार के सदस्यों को चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शनिवार को भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हुईं मृत्यु दर का अनुमान लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इस तरह के गणितीय मॉडलिंग (mathematical modeling) का उपयोग भौगोलिक आकार और जनसंख्या के इतने बड़े देश के लिए मृत्यु के आंकड़ों का अनुमान लगाने के लिए नहीं किया जा सकता है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने 16 अप्रैल को 'इंडिया इज़ स्टालिंग डब्लूएचओ (WHO) एफर्ट्स टू मेक ग्लोबल कोविड डेथ टोल पब्लिक शीर्षक वाले लेख के जवाब में एक बयान जारी किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS