राहुल गांधी का कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमला, बोले सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इन कृषि बिल को किसानों के लिए मौत का फरमान बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा, जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
जानकरी के लिए आपको बता दें की राज्यसभा में आज विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे की बीच कृषि बिल पास हो गए हैं। हालांकि, इन बिलो के पास होने के बाद से विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, बाहुबली मोदी सरकार ने जबरन किसान बिल को पास कराया है। इससे काला दिन कुछ हो नहीं सकता है। देश का किसान मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।
बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, मोदी सरकार के कृषि-विरोधी 'काले क़ानून' से किसानों को: 1. APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा?
2. MSP की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का 'ग़ुलाम' बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS