2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर लिंचिंग को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं पर ट्वीट के माध्यम से बयान देते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2021
Before 2014, the word 'lynching' was practically unheard of. #ThankYouModiJi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज 'थैंक्यू मोदी जी' हैशटैग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था।
इससे पहले राहुल गांधी ने 20 दिसंबर को लेकर अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये कैसी सरकार है जिसे सदन को संभालना नहीं आता? महंगाई, लखीमपुर, MSP, लद्दाख़, पेगासस, निलंबित सांसद, जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ की बुलंदी नहीं रोक सकते… हिम्मत है तो होने दो चर्चा!
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के 'निशान साहिब' का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला। इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बीते शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS