राहुल गांधी का तंज, कहा- बोलने की आजादी सिर्फ 'मन की बात' तक सीमित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को पीएम मोदी के द्वारा हर महीने आखिरी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम को घेरा है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि बोलने की आजादी सिर्फ 'मन की बात' तक सीमित है! #FreeSpeech.
बोलने की आज़ादी सिर्फ़ 'मन की बात' तक सीमित है!#FreeSpeech
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2021
इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते शनिवार को मोदी सरकार को कृषि कानूनों को लेकर घेरा था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कृषि विरोधी सरकार को तीनों क़ानून वापस लेने ही होंगे। 56 छोड़ो, हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे! #MyFarmer_MyPride..
शनिवार को ही राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कि था। राहुल गांधी ने लिखा था कि इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी और सिर्फ़ मित्रों की कमाई। साथ ही राहुल गांधी ने एक अखबार के आंकड़े भी साझा किए हैं।
उसमें लिखा है कोविड से पहले 9.9 करोड़ लोग मध्यम आय वर्ग का हिस्सा थे जिनकी संख्या घटकर 6.6 करोड़ रह गई है। साथ ही आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि 2011 से 2019 के बीच 5.7 करोड़ लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्यम आय वर्ग का हिस्सा बने थे। रोजाना डेढ़ सौ रुपये या उससे कम कमाने वालों की संख्या 7.5 करोड़ जा पहुंचा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि कानून, बेरोजगारी, देश की अर्थव्यवस्था, ईंधन के दाम के अलावा मुद्दे पर लगातार घेर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS