राहुल गांधी श्रीनगर में बोले- जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए, बीजेपी को लिया आड़े हाथ

राहुल गांधी श्रीनगर में बोले- जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए, बीजेपी को लिया आड़े हाथ
X
राहुल गांधी ने कहा है कि वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहां है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा है कि वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता। ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। आपको बता दें कि संसद में इस वक्त मानसून सत्र चल रहा है। वहीं विपक्ष सरकार को पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी घेर रहे है. इसको देखते हुए संसद की कार्यवाही पूरी तरह से नहीं चल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी कार्यालय के उद्घाटन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर के खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका। इसके बाद माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता भवानी का प्रसाद ग्रहण कर देश की खुशहाली की मंगलकामना की। इसके बाद राहुल गांधी श्रीनगर में प्रसिद्ध हजरतबल मस्जिद में जाकर देश के अमन, चैन, भाईचारे की दुआ मांगी।

Tags

Next Story