राहुल गांधी बोले- हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देश को बेचने का काम कर रहे, संजय राउत ने भी मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

देश की राजधानी दिल्ली में आज तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया। समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के मुताबिक, इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने पेगासस पर बहस करने से मना कर दिया। हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे (मीडिया) बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया। ये देश के लोकतंत्र की हत्या है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई। हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यसभा में सांसदों पर हुए हमलों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा है कि हमने कल लोकतंत्र की हत्या होते देखी, राज्यसभा में कल जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की। ये मार्शल नहीं थे, संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS