राहुल गांधी बोले EIA 2020 ड्राफ्ट का मकसद साफ है, लूट ऑफ द नेशन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी कोरोना वायरस और चीन के साथ सीमा तनाव पर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि EIA2020 ड्राफ्ट का मकसद साफ है- #LootOfTheNation, यह एक और खौफनाक उदाहरण है कि बीजेपी सरकार देश के संसाधन लूटने वाले चुनिंदा सूट-बूट के 'मित्रों' के लिए क्या-क्या करती आ रही है।
बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को लोगों से अपील की थी कि वे नए पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) 2020 मसौदे के खिलाफ प्रदर्शन करें। यह खतरनाक है और अगर अधिसूचित होता है तो इसके दीर्घकालिक परिणाम विनाशकारी होंगे।
जब जब देश भावुक हुआ फाइलें गायब हुईं
राहुल गांधी ने भगोड़े विजय माल्या की कोर्ट से फाइल गायब होने पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।
वहीं राहुल गांधी ने बीते रविवार को रोजगार की मांग को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि देश के युवाओं के मन की बात: रोज़गार दो, मोदी सरकार! आप भी अपनी आवाज़ युवा कॉंग्रेस के #RozgarDo के साथ जोड़कर, सरकार को नींद से जगाइये। ये देश के भविष्य का सवाल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS