जलियांवाला बाग में बदलाव को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग स्मारक में किए गए बदलाव पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो शहीद का मतलब नहीं जानते वो ही जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान कर सकते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जलियांवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जलियांवाला बाग नए अवतार में सैलानियों के लिए खोला गया है।
पीएम मोदी ने बीते शनिवार को किया था उद्धाटन
बीते शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्धाटन किया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसी भी देश को अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलियांवाला बाग स्मारक परिसर के उद्घाटन के बाद कहा था कि नया परिसर नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा। जलियांवाला बाग स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है। यह हमें हमेशा आजादी के लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाएगा। लंबे समय से चली आ रही और कम उपयोग वाली इमारतों का इष्टतम पुन: उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 4 संग्रहालय दीर्घाएं बनाई गई हैं।
जलियांवाला में 13 अप्रैल 1919 के वे 10 मिनट हमारे स्वतंत्रता संघर्ष की कहानी बन गए। असंख्य क्रांतिकारियों को जान कुर्बान करने का साहस दिया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद स्मारक पर 20 करोड़ रुपये खर्च कर नया रूप दिया गया है। एंट्री गेट से लेकर स्मारक तक कई बदलाव किए गए हैं। 4 नई गैलरियां बनाई गई हैं। एक थिएटर का निर्माण भी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS