Rafale Deal को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है

Rafale Deal को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि खाली जगह को भरिए।

देश में एक बार फिर राफेल डील को लेकर राजनीति तेज हो गई। कांग्रेस लगातार राफेल डील को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है। राफेल डील में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस में न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर वार कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। साथ ही राहुल गांधी ने देश में बढ़ते लगातार फ्यूल के दामों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि खाली जगह को भरिए। 'मित्रों' वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएसयू-पीएसबी की अंधी सेल है और सवाल करो तो जेल है... मोदी सरकार ____ है!




चोर की दाढ़ी में तिनका

इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। जिसमें एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, चोर की दाढ़ी में तिनका। बता देगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी राफेल डील के अलावा लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हमलावर रहे हैं। कांग्रेस ने कई राज्यों में फ्यूल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी ने एक बार ट्वीट कर लिखा था कि मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव।

3 जुलाई को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़ा एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा था कि माइंड द गैप. #WhereAreVaccines.' । राहुल गांधी के द्वारा शेयर किए गए ग्राफ में बताया गया था कि संभावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचने के लिए मोदी सरकार का एक दिन में 69.5 लाख डोज देने का टारगेट है। पर एक दिन में औसतन 50.8 लाख वैक्सीन डोज ही दी जा रही हैं। इसलिए वास्तविक वैक्सीनेशन रेट और सरकार के लक्ष्य के बीच 27 प्रतिशत का अंतर है।

Tags

Next Story