राहुल गांधी बोले- ब्लू टिक के लिए लड़ रही सरकार, टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो, बीजेपी सांसद ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला जारी है। इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर की तरफ से हटाए गए ब्लू टिक को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। तो वहीं भाजपा नेता व सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने उन्हें करारा जवाब भी दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो! #Priorities. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा सासंद राकेश सिन्हा ने कहा कि ट्विटर के अलावा आज कल आप कहां हैं?
ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2021
कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!#Priorities
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत अन्य पदाधिकारियों के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक को हटा दिया था। कंपनी ने इसके पीछे की वजह बताई थी कि ट्विटर हैंडल लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। हालांकि, जब मामला अधिक बड़ा तो ट्विटर की ओर से ब्लू टिक को फिर से बहाल कर दिया गया था। ट्विटर के द्वारा की गई इस कार्रवाई को भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने तानाशाही कार्रवाई बताया था।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट किया था। साथ ही राहुल गांधी ने किसी न्यूज वेबसाइट की खबर का एक स्क्रीन शॉर्ट भी डाला था। राहुल गांधी ने लिखा था कि वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य- मैं ये कहता आ रहा हूँ। वैक्सीन वितरण की निष्पक्ष नीति के अभाव में मोदी सरकार की असमानता नीति ऐसे परिणाम ही देगी।
वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य- मैं ये कहता आ रहा हूँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2021
वैक्सीन वितरण की निष्पक्ष नीति के अभाव में मोदी सरकार की असमानता नीति ऐसे परिणाम ही देगी। pic.twitter.com/3O4gBzjEEk
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS