राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- मोदी सरकार ने भारत के युवाओं का भविष्य कुचल दिया है

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- मोदी सरकार ने भारत के युवाओं का भविष्य कुचल दिया है
X
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई हैं। इसके अलावा देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोरोना वायरस, लॉकडाउन, सुस्त अर्थव्यवस्था के चलते गिरती जीडीपी और खत्म होती नौकरियों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी का कहना है केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य कुचल दिया है। साथ ही राहुल गांधी ने #SpeakUpForJob मुहिम युवओं से जुड़ने की अपील की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई हैं। इसके अलावा देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। इसने देश के युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है। आइए सरकार को #SpeakUpForJob मुहिम से जुड़कर अपनी आवाज सुनाते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते बुधवार को पीएम मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार को घेरा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया था। साथ ही राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ। वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग। मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें।

Tags

Next Story