Adani Stock Crash: 'अडानी के पीछे कौन सी शक्ति', राहुल गांधी बोले- PM मोदी संसद में नहीं चाहते चर्चा

Adani Stock Crash: केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से बजट पेश किए जाने के बाद से संसद के दोनों ही सदन नहीं चल पा रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसद सरकार और अडानी ग्रुप के मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सदन के शुरू होते नारेबाजी शुरू हो जाती है, जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ रहा है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि 'हम दो, हमारे दो'। उन्होंने कहा कि मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। सरकार अडानी (Adani) के मुद्दे पर चर्चा करने में डरी हुई है। सरकार को इस पर चर्चा करनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो। लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्जा किया गया है उसकी जांच हो और अडानी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले। उन्होंने कहा कि मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। सरकार अडानी के मुद्दे पर चर्चा करने पर डरी हुई है। सरकार नहीं चाहती कि इस मुद्दे पर चर्चा हो।
कांग्रेस ने सोमवार को अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को एक बार फिर विपक्षी दलों के साथ अपने चेंबर में अडानी-हिंडनबर्ग समेत कई अन्य मुद्दों पर रणनीति के लिए एक बैठक की, जिसमें सभी विपक्षी दलों के सदस्य शामिल हुए। इस बैठक के बाद विपक्षी सांसदों ने अडानी स्टॉक क्रैश व अन्य मुद्दों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया।
बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी समूह के पास कमजोर कारोबारी बुनियादी सिद्धांत है। वह स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी में शामिल था। अडानी के शेयर में आई गिरावट और जांच को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS