राहुल गांधी का फेसबुक हेट स्पीच पर बड़ा बयान, बोले मामले की तत्काल जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉल स्ट्रीट जनरल के नए खुलासे के बाद फेसबुक और वाट्सऐप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राहुल गांधी का कहना है, इस मामले की तत्काल जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी का कहना है, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और वाट्सऐप के हमले को पूरी तरह से उजागर किया।
राहुल का कहना है हमारे देश के मामलों में किसी को भी, यहां तक की विदेश कंपनी को भी हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इस मामले की तत्काल जांच होनी चाहिए। जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जेपीसी की जांच की मांग की है।
साथ ही कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया और नामित लोगों के मामलों की आपराधिक जांच और फेसबुक-व्हाट्सऐप के लिए लंबित सभी अनुमोदन और लाइसेंस को जांच पूरी होने तक रोकने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस मामले पर बयान दिया है। अधीर रंजन चौधरी का कहना है, लोकतंत्र को कमजोर करने में फेसबुक और व्हाट्सएप की भूमिका अब निर्विवाद और संदेह से परे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS