Rajasthan: 'जेबकतरा कभी अकेला नहीं आता उसके साथ तीन लोग होते हैं', राहुल गांधी ने PM Modi पर साधा निशाना

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही शेष हैं। सभी दलों के नेता प्रचार-प्रसार करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी ने आज बुधवार को भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेबकतरा कभी अकेला नहीं आता, उसके साथ तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है।
PM मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं। पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है। दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा। उन्होंने कहा कि आप पेट्रोल भरवाते हैं, लेकिन उस पेट्रोल का आधा पैसा अडानी के पास चला जाता है। आप बिजली का बिल भरते हैं, लेकिन उसमें भी थोड़ा पैसा अडानी की जेब में चला जाता है।
बीजेपी पर लगाए आरोप
राहुल ने कहा कि BJP के नेता कहते हैं- हिन्दी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो, लेकिन जब आप BJP नेताओं से उनके बच्चों के बारे में पूछेंगे तो पता चलेगा वे सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं। वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे अंग्रेजी सीखें और अच्छी नौकरियां पाएं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की तरह ही मीडिया भी आपके ध्यान को भटकाने का काम करता है। आपने मीडिया में कभी किसी गरीब किसान को नहीं सुना होगा, लेकिन मोदी जी, क्रिकेट और फिल्मी सितारों को जरूर देखा होगा। टीवी कभी आपको देश का दर्द नहीं दिखाता, क्योंकि वो आपका नहीं, अडानी का है।
राहुल बोले- पीएम चंद उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं
कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज राजस्थान में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है, चुनाव के बाद वह 50 लाख रुपये हो जाएगा। हम यहां 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दे रहे हैं। हमारा हर काम गरीब जनता के लिए होता है। वहीं, मोदी सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि आपको निर्णय लेना है, आप राजस्थान में BJP और अडानी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की सरकार चाहते हैं। अगर आपने BJP की सरकार चुनी तो- न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, न 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, न महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, न कैनाल बनेगा।
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी माफी मांगे नहीं तो...', Rahul Gandhi का पीएम मोदी को पनौती कहने वाले बयान पर BJP का पलटवार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS