राहुल गांधी बोले पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गवाई

राहुल गांधी बोले पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गवाई
X
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है। इस खबर में अप्रैल 2020 से अब तक 1.89 करोड़ नौकरियां जाने का दावा किया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की नीतियों की निशाना साध रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी सरकारी की नाकामियों को गिना रहे हैं। राहुल गांधी ने आज देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।


राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है। इस खबर में अप्रैल 2020 से अब तक 1.89 करोड़ नौकरियां जाने का दावा किया गया है। राहुल गांधी ने इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद, कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र की मोदी सरकार की कथित नाकामी और पीएम केयर्स फंड जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला है।

Tags

Next Story