LPG की बढ़ी कीमतों पर राहुल गांधी का तंज, बोले- जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा

LPG की बढ़ी कीमतों पर राहुल गांधी का तंज, बोले- जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बैगर उनपर तंज कसा है। साथ ही राहुल गांधी ने देश में इस साल रसोई गैस के दाम कब-कब बढ़ें हैं उसकी लिस्ट भी शेयर की है।

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में एलपीजी (LPG Price) की कीमतों में आज हुई बढ़ोंतरी पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बैगर उनपर तंज कसा है। साथ ही राहुल गांधी ने देश में इस साल रसोई गैस के दाम कब-कब बढ़ें हैं उसकी लिस्ट भी शेयर की है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है… लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ देश एकजुट हो रहा है। इसी के साथ राहुल गांधी ने रेट लिस्ट भी शेयर की है।

राहुल गांधी के द्वारा जारी की गई लिस्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत महंगाई में तेज उछाल के साथ हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है।

कमर्शियल सिलेंडर 75 रुपये महंगा हुआ है। मुंबई में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये हो गई है। पहले यह रेट 859.50 रुपये था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये हो गयी है। पहले एक गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये थी। पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी। 1 जुलाई को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

Tags

Next Story