Telangana: मैं प्रधानमंत्री मोदी नहीं...जो वादा करता हूं पूरा करके दिखाता हूं, तेलंगाना में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Telangana Rally: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। यहां नगरकुर्नू में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गांधी ने प्रदेश के सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने तेलंगाना का सपना देखा था। सपना था कि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे, लेकिन पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता का नहीं, सिर्फ एक परिवार का प्रदेश में राज है। यह परिवार मुख्यमंत्री का है।
सीएम केसीआर पर जमकर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम KCR पहले मुख्यमंत्री पद को BYE-BYE बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का जितना पैसा KCR ने लूटा है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी आपकी जेब में वापस डालने जा रही है। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी को भी निशाने पर लिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम पूरे देश में BJP का टायर पंचर करने जा रहे हैं। पहले हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे, फिर 2024 में हम देश में जीतेंगे।
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी के नेता तेलंगाना में आकर कहते हैं कि अगर हमारी सरकार तेलंगाना में बनेगी, तो हम OBC मुख्यमंत्री बनाएंगे। राहुल गांधी ने कहा अरे भई! यहां आपको 2% वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे? राहुल गांधी ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जो वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पीएम बनाइए 15 लाख रुपये हर बैंक खाते में डालूंगा। आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपये चले गए। बता दें कि तेलंगाना में एक चरण में पूरे राज्य में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें:- Mizoram Elections: 'कांग्रेस ने देश की पहली एयर स्ट्राइक मिजोरम पर ही की', सियाहा में बोले राजनाथ सिंह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS