राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज: और कितने किसानों को देनी होगी कुर्बानी

राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज:  और कितने किसानों को देनी होगी कुर्बानी
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि कितने किसानों को अभी कुर्बानी देनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि कितने किसानों को अभी कुर्बानी देनी होगी, ये कृषि कानून कब वापस होंगे। आपको बताते चलें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 23 दिनों से जारी है।

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पन्नों का एक खुला पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के किसानों के नाम लिखे गए पत्र को पढ़ने की अपील की है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और आंदोलनरत किसानों के बीच जारी गतिरोध को तोड़ने की अपनी कोशिश के तहत तीन नए कृषि कानूनों को स्थगित रखने का विचार दिया है। वहीं कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पृष्ठों का एक खुला पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र उनकी सभी चिंताओं का निराकरण करने के लिए तैयार है।

Tags

Next Story