कांग्रेस के विचार मंथन सत्र में राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज, पांडवों और कौरवों का किया जिक्र

कांग्रेस के विचार मंथन सत्र में राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज, पांडवों और कौरवों का किया जिक्र
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों (gujarat assembly elections) के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपनी पार्टी के विचार-मंथन सत्र के लिए गुजरात पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों (gujarat assembly elections) के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपनी पार्टी के विचार-मंथन सत्र के लिए गुजरात पहुंचे। यहां उन्होंने आज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। विचार-मंथन सत्र के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार तंज भी कसा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित विचार-मंथन सत्र और चिंतन शिविर में शामिल हुए। गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा अपनी पार्टी को पांड़वों की सेना बताया तो वहीं बीजेपी की तुलना कौरवों से कर दी। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कुछ नेताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। जितने लोग बीजेपी को लेना चाहते हैं ले लो। आपको उन्हें कुछ लोगों को गिफ्ट देना होगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हाथ पकड़ना और हाथ मिलाना भाजपा का काम है। हमें किसी के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं है। काम करने वाले ही आगे आएंगे। वह लें जो काम नहीं करता है। इस दौरान राहुल ने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि आपको एक विजन बनाना चाहिए और उसको लेकर गुजरात में काम करना चाहिए। गुजरात के लोगों को बताना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं। आप महिलाओं के लिए क्या करने वाले हैं।

गुजरात दौरे के दौरान ही राहुल गांधी ने यूक्रेन और रूस मुद्दे को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंकर में रहने वाली बैंगलोर की एक छात्रा मेघना ने कहा कि देश के सभी हिस्सों से ऐसे भारतीय हैं, जो बिना भोजन, पानी के यहां बंकरों में छुपे बैठे हैं। हमें मदद चाहिए। इस वक्त यूक्रेन में 15,000 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं। बता दें कि भारत सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए काम शुरू कर दिया है। पहला विमान आज शाम को मुंबई पहुंच रहा है।

Tags

Next Story