Zero Budget 2022: राहुल गांधी ने Tweet कर मोदी सरकार के बजट को बताया शून्य, जानें क्या लिखा

केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022-23) मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के द्वारा पेश किया गया। कोरोना काल में पेश किया गया यह मोदी सरकार का दूसरा और चौथा बजट है। इस बजट के पेश होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की टिप्पणियां भी आ रही है। बजट को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया और बजट को शून्य कहा।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार का शून्य बजट, इस बजट में कई वर्गों के लिए कुछ भी घोषणा सरकार की तरफ से नहीं की गई है। राहुल गांधी ने लिखा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। बजट में नौकरी करने वालों के लिए कुछ नया नहीं, इसके अलावा युवा, किसान, गरीब के लिए कुछ नहीं। वहीं बजट में एमएसएई के लिए भी कुछ ऐलान नहीं किया गया है।
M0di G0vernment's Zer0 Sum Budget!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022
Nothing for
- Salaried class
- Middle class
- The poor & deprived
- Youth
- Farmers
- MSMEs
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें कोई आवाज या दम नहीं है। इस बीच जानकारों का यह भी कहना है कि इस बजट से मध्यम वर्ग को कुछ खास नहीं मिला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग की जनता को खासा निराश किया है। यह भारत के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS