राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार का अहंकार है सारी समस्याओं की जड़

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साध रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट (Rahul Gandhi Tweet) करते हुए मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट, चीन के क़ब्ज़े- सबकी जड़ एक ही है- मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता। अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं- जन के मन की बात सुन रहे हैं।
महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट, चीन के क़ब्ज़े- सबकी जड़ एक ही है-मोदी सरकार का अहंकार, मित्र-प्रेम व विफलता।अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने के साथ ही, हम कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के मुद्दों को सुलझा रहे हैं-जन के मन की बात सुन रहे हैं।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार से कई सवाल किए। इसके बाद उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा
कृषि-अन्याय पर मैंने संसद में सवाल किए-
1. क्या शहीद किसानों को मुआवज़ा मिलेगा?
2. क्या सरकार MSP पर विचार कर रही है?
3. कोविड से किसानी पर क्या असर पड़ा?
पहले दो सवाल वे खा गए और तीसरे का ये जवाब दिया है- 'महामारी में किसानी सुचारु रूप से चलती रही!' क्या मज़ाक़ है!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS