पेगासस मुद्दे पर राहुल गांधी मुखर, ट्वीट कर मोदी सरकार को दी यह नसीहत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कल विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद राहुल गांधी ने आज भी मोदी सरकार पर ट्विटर के माध्यम से निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2021
मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।
संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
बता दें कि पेगासस मुद्दे के कारण संसद का मॉनसून सत्र चल नहीं पा रहा है। विपक्ष की मांग है कि सत्र में अन्य मुद्दों पर चर्चा से पहले पहले पेगासस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। बीते बुधवार भी राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया था कि संसद में उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। बतौर राहुल, 'हम केवल यह पूछना चाहते हैं कि सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा या नहीं। क्या सरकार ने इसका उपयोग अपने ही लोगों के खिलाफ किया? राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने से साफ इनकार कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS