राहुल गांधी का देश की खस्ताहाल जीडीपी पर तंज, कहा- मोदी सरकार का ऐतिहासिक 'विकास'- GDP -7.7 फीसदी

राहुल गांधी का देश की खस्ताहाल जीडीपी पर तंज, कहा- मोदी सरकार का ऐतिहासिक विकास- GDP -7.7 फीसदी
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार का ऐतिहासिक 'विकास'- GDP -7.7 फीसदी प्रति व्यक्ति आय -5.4 फीसदी बेरोजगारी दर 9.1 फीसदी, Too Much Vikas!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आज भारत की खस्ताहाल जीडीपी को लेकर निशाना साधा है। देश की गिरती जीडीपी को राहुल गांधी ने मोदी सरकार का ऐतिहासिक विकास बताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार का ऐतिहासिक 'विकास'- GDP -7.7 फीसदी प्रति व्यक्ति आय -5.4 फीसदी बेरोजगारी दर 9.1 फीसदी, Too Much Vikas!

इससे पहले राहुल गांधी ने किसानों और सरकार के बीच विफल हुई आठवें दौर की बातचीत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि नीयत साफ़ नहीं है जिनकी, तारीख़ पे तारीख़ देना स्ट्रैटेजी है उनकी!

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोदी सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर 45वें दिन भी जारी है। किसानों का कहना है कि आंदोलन लंबे समय तक चलेगा। क्योंकि किसान चाहते हैं कि सरकार कृषि कानूनों को रद्द करे। लेकिन सरकार कानूनों को रद्द नहीं करना चाहती है।

कल हुई वार्ता पूरी तरह विफल रही

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि कल की वार्ता पूरी तरह से विफल रही। सरकार और किसान दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बनी। अब 15 जनवरी को फिर से बैठक होनी है। ये आंदोलन लंबा चलेगा क्योंकि सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं और किसान घर वापसी के लिए तैयार नहीं।

Tags

Next Story