Rahul Gandhi दो दिवसीय वायनाड दौरे पर, सांसदी बहाल होने पर पहली बार पहुंचे संसदीय क्षेत्र

Rahul Gandhi Wayanad Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करने के लिए निकल चुके हैं। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 4 अगस्त को बहाल कर दी गई, जिसके बाद उन्होंने संसद के मानसून सत्र (Monsoon Sesion) में भी भाग लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम (Modi Surname) वाली टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगा दी थी और बाद में उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई थी।
केरल में राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी ने घोषणा की कि 12 अगस्त को वायनाड में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। जिला कांग्रेस कमेटी की 12 और 13 अगस्त को बैठक होने वाली है, जिसमें राहुल गांधी मौजूद रहेंगे। केरल कांग्रेस नेता ने कहा कि वायनाड (Waynad) में राहुल गांधी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा और इसकी तैयारी शुरू कर भी पूरी हो चुकी हैं।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves for Wayanad in Kerala, from his residence in Delhi pic.twitter.com/3b2sBglqGI
— ANI (@ANI) August 11, 2023
राहुल गांधी को वापस मिला तुगलक लेन बंगला
राहुल गांधी को 12, तुगलक लेन बंगला (Tuglaq Lane Bungalow) फिर से वापस मिल चुका है। उनकी सदस्यता जाने के बाद बंगला उनसे छिन गया था। लोकसभा की हाउसिंग समिति ने मामले में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। नियमों के मुताबिक, एक सांसद को हर साल 400 किलोलीटर तक पानी और 50,000 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है, इसके लिए उसे कोई भी शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है। इन सभी बंगलों का आवंटन लोकसभा की हाउसिंग कमेटी द्वारा किया जाता है।
लोकसभा सदस्या छिनने के कुछ दिन बाद गए थे वायनाड
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता जाने के 16 दिन बाद 10 अप्रैल 2023 को वायनाड के दौरे पर गए थे। तब उन्होंने यहां पर एक जनसभा में कहा था कि मेरी संसद की सदस्यता छीन ली गई है। मेरा घर छीन लिया, लेकिन इन सब चीजों से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि वो मुझे जेल में भी डाल दें फिर भी मैं सवालों को पूछना नहीं छोड़ सकता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS