पीएम मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी का प्रहार, बोले- दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं

संसद (Parliament) में पीएम मोदी (PM Modi) के द्वारा सोमवार और मंगलवार को लोकसभा-राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। जिसके बाद पीएम के भाषण को लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया। पीएम मोदी ने मंगलवार को इसे आपातकाल, सिख विरोधी दंगों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा पारिवारिक दलों से है।
इसके बाद संसद परिसर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जवाब में कहा कि मैंने सदन में 3 बातें कही थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी बात का जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहले भी कोविड को लेकर कहा था कि कोरोना से खतरा है और मेरी किसी ने नहीं सुनी। मैंने सदन में कहा है कि पाकिस्तान और चीन से खतरा है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसको लेकर भी पीएम की तरफ से को जवाब नहीं मिला।
#WATCH | He (PM Modi) is putting India at risk because he has got a bankrupt foreign policy. EAM said that China & Pakistan got together earlier, the gentleman doesn't understand his job very well: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/EPuXGqOpoV
— ANI (@ANI) February 8, 2022
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परनाना ने देश की सेवा की। उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दे दिया। मुझे अपने परनाना के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वह कांग्रेस से डरते हैं क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है। संसद में प्रधानमंत्री का पूरा भाषण कांग्रेस पर था। लेकिन कांग्रेस के बलिदान को वो नहीं जानते हैं।
वे इतना जो मुस्कुरा रहे हैं,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2022
क्या डर है जिसको छुपा रहे हैं? pic.twitter.com/VjCxWQXLYQ
मंगलवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में अपने शासन के दौरान 50 राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया। कांग्रेस हाईकमान के काम करने के 3 तरीके हैं। पहला बदनाम करना, दूसरा अस्थिर करना और तीसरा बदनाम करना। उन्होंने इन्हीं सिद्धांतों के साथ काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 6-7 दशकों में फारूक अब्दुल्ला, चौधरी देवी लाल, चौधरी चरण सिंह, सरदार बादल सिंह की सरकारों को किसने परेशान किया। सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने भारत के इतिहास में सरकारों को अस्थिर करने के लिए किस तरह के हथकंडे अपनाए हैं। लगता है कांग्रेस की सोच को अर्बन नक्सलियों ने हाईजैक कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS