आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 लोकेशन पर एकसाथ छापेमारी, एनआईए ने PFI के सदस्यों पर कसा शिकंजा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Andhra Pradesh and Telangana) के अलग अलग जिलों में 23 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी है। पीएफआई के सदस्यों से हिंसा भड़काने और अवैध गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे गए।
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों ने रविवार को आंध्र प्रदेश के कई जिलों में अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों को हिंसा भड़काने और अवैध गतिविधियों से संबंधित सवालों के लिए पकड़ा है।
अधिकारियों ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक घर पर रेड मारी और सोमवार को हैदराबाद में एनआईए के ऑफिस में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। एनआईए के अधिकारियों की 23 टीम ने एक साथ निजामाबाद, कूरनूल गुंटूर और नेल्लोर जिले में छापा मारा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी इन इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों की सूचना के आधार पर की गई है। एनआईए के अधिकारियों ने इस मामले से संबंधित पीएफआई के कई सदस्यों को पूछताछ के लिए उठा चुकी है। जिनसे पूछताछ की गई है। इस छापेमारी के दौरान कई स्थानीय लोगों ने एनआईए के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और वापस जाने के नारे भी लगाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS