जम्मू-कश्मीर: NIA की 16 ठिकानों पर छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- एनआईए) ने आज 16 जगहों पर छापेमारी (raids) की है। जांच एजेंसी की ये छापेमारी दो मामलों में की गई है। एक केस 'आईएसआईएस-वॉयस ऑफ हिंद' (ISIS-Voice of Hind) से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला 'बठिंडी आईईडी रिकवरी' (Bathindi IED recovery) मामले से जुड़ा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की सहायता लेते हुए जांच किए जा रहे दो मामलों के सिलसिले में श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला जिलों में छापेमारी की है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए (NIA) का कहना है कि 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका के प्रकाशन (publication) को लेकर भी ये छापेमारी की गई है। एनआईए ने कहा कि 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका (Voice of Hind magazine) का मकसद भारत में कल्पित अन्याय (injustice) की कहानियों (stories) को छापकर युवाओं (youth) को भड़काने का प्रायस किया जा रहा है। एनआईए ने कहा है कि आईईडी रिकवरी मामले (IED recovery case) को लेकर हम अलर्ट हैं।
एनआईए ने हासन रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hassan Road Construction Company) में ड्राइवर का काम करने वाले आरीपोरा जेवान निवासी नईम अहमद भट (Naeem Ahmed Bhat) के घर पर छापेमारी की है। दूसरी छापेमारी बागी नंद (rebel) सिंह चट्टाबल (Nand Singh Chattabal) में मुश्ताक अहमद डार (Mushtaq Ahmed Dar) के आवास पर की गई। छापेमारी के दौरान संदिग्धों (Suspects) के पास से 5 मोबाइल (Five Mobile) बरामद किए गए हैं।
एजेंसी ने सोलीना पाईन (Solina Paine) निवासी सुहैल अहमद भट (Suhail Ahmed Bhat), पीएस शेरगढ़ी (PS Shergarhi) के घर छापेमारी कर बहाउद्दीन साहब नौहट्टा (Bahauddin Sahab Nowhatta) को ताहिर अहमद नजर (Tahir Ahmed Nazar) को आवास से हिरासत में लिया है। एनआईए (NIA) ने उनके पास से एक लैपटॉप (Laptop) और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। एनआईए की टीम ने खानयार के अंजीमार (Anjimar) में अफहान परवेज जराबी (Afhan Parvez Zarabi) के घर की भी तलाशी ली। अफहान परवेज जराबी स्पोर्ट्स आइटम का कारोबार करता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका का उद्देश्य भारत में प्रभावशाली युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी (incite and radicalize) बनाना है। जांच एजेंसी एनआईए ने हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के भटकल में दो स्थानों पर छापेमारी की थी और 'वॉयस ऑफ हिंद' के संपादक और मामले के मुख्य आरोपी जुफरी जवाहर दामुदी (Jufri Jawahar Damudi) को गिरफ्तार किया था।
भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद (violent jihad) छेड़ने के लिए देश के प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं (Muslim youth) को कट्टरपंथी (fanatics) बनाने और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) में भर्ती करने के लिए की साजिश के सिलसिले में यह मामला इस 29 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS