रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, रेल भवन के सभी ऑफिस हुए बंद

रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, रेल भवन के सभी ऑफिस हुए बंद
X
रेल भवन में कार्य करने वाले अधिकारीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही थी, यहां कैडर पुनर्गठन पर कार्य कर रही एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, खबर थी कि CRPF के जवान से सम्पर्क में आने के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव हुई थी।

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा (Corona Positive India) दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, आज कोरोना ने अपनी चपेट में रेल भवन (Rail Bhawan Office) को भी ले लिया! रेल भवन में कई अधिकारीयों (Railway Board Officers Corona) की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद रेल भवन के सभी ऑफिस (Rail Bhawan Office) को बंद कर दिया गया है।

रेल भवन के सभी ऑफिस मंगलवार 26 और बुधवार 27 तारीख को बंद पूरी तरह बंद रहेंगे, और पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह सेनेटाइज (Rail Bhawan Sanatization) किया जाएगा। जबकि रेल भवन की चौथी मंजिल 29 मई तक के लिए बंद रहेगी।

इससे पहले कई दिनों से रेल भवन में कार्य करने वाले अधिकारीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही थी, यहां कैडर पुनर्गठन पर कार्य कर रही एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, खबर थी कि CRPF के जवान से सम्पर्क में आने के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव हुई थी।

Also Read- केजरीवाल सरकार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा संक्रमण के मामले बढ़ने के दौरान मौत के आंकड़े को कम रखना होगा


Tags

Next Story