रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, रेल भवन के सभी ऑफिस हुए बंद

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा (Corona Positive India) दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, आज कोरोना ने अपनी चपेट में रेल भवन (Rail Bhawan Office) को भी ले लिया! रेल भवन में कई अधिकारीयों (Railway Board Officers Corona) की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद रेल भवन के सभी ऑफिस (Rail Bhawan Office) को बंद कर दिया गया है।
रेल भवन के सभी ऑफिस मंगलवार 26 और बुधवार 27 तारीख को बंद पूरी तरह बंद रहेंगे, और पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह सेनेटाइज (Rail Bhawan Sanatization) किया जाएगा। जबकि रेल भवन की चौथी मंजिल 29 मई तक के लिए बंद रहेगी।
इससे पहले कई दिनों से रेल भवन में कार्य करने वाले अधिकारीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही थी, यहां कैडर पुनर्गठन पर कार्य कर रही एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, खबर थी कि CRPF के जवान से सम्पर्क में आने के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव हुई थी।
Some officials of Railway Board have recently tested #COVID19 positive. It's been decided to close all Offices of Rail Bhawan on May 26 & 27 for intensive sanitization. Offices at 4th floor of Rail Bhawan to remain close till May 29 for thorough disinfection: Ministry of Railways pic.twitter.com/maxVy7wddO
— ANI (@ANI) May 25, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS