Madurai Train Fire: मदुरै ट्रेन हादसे में रेलवे पुलिस का एक्शन, UP की ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै जंक्शन के पास शनिवार को ट्रेन के एक कोच में आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग झुलस गए थे। रेलवे ने दावा किया है कि इस हादसे के लिए यूपी की एक ट्रैवल एजेंसी जिम्मेदार है। जीआरपी ने यूपी के सीतापुर स्थित भसिन ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। जीआरपी का कहना है कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, जल्द उन्हें गिरफ्ताार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
ट्रैवल एजेंसी ने प्राइवेट कोच बुक किया था
ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने IRCTC के जरिए ट्रेन का प्राइवेट कोच बुक किया था। इसमें उत्तर प्रदेश के 63 यात्री सफर कर रहे थे। यह सभी दक्षिण राज्य में यात्रा करने के लिए जा रहे थे। साथ ही, 26 अगस्त की सुबह ही मदुरै स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग झुलस गए थे।
इस हादसे के बाद दक्षिणी रेलवे ने मामले की गहनता के साथ जांच शुरू कर दी और पाया कि कोच में आग लगने का कारण अवैध रूप से रखा गया गैस सिलेंडर था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैवल एजेंसी के कुछ कर्मी कोच में खाना बनाते थे। ट्रेन के किसी भी स्टेशन पर रूकने के बाद वह लकड़ी व कोयले का भी इस्तेमाल किया करते थे। आग लगने के बाद वे सभी मौके से फरार हो गए।
जीआरपी ने दर्ज किया मामला
ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) द्वारा प्राइवेट कोच में रसोई गैस सिलेंडर की अवैध तस्करी के संबंध में आईपीसी और रेलवे अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत जीआरपी द्वारा मामला दर्ज किया गया है। रेलवे सुरक्षा के आयुक्त एएम चौधरी, मदुरै रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़े प्राइवेट कोच में आग लगने की घटना की जांच कर रहे हैं। इस मामले में अनेक लोगों से पूछताछ भी की गई है। साथ ही, रेलवे ने मृतक लोगों को लखनऊ ले जाने के लिए उचित व्यवस्था भी कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS