रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, रेल मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, रेल मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
X
कोरोना काल में रेलवे ने नौकरी को लेकर अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने ट्वीट करते हुए इस मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

कोरोना काल में रेलवे ने नौकरी को लेकर अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने ट्वीट करते हुए इस मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। बता दें कि इन दिनों कई असामाजिक तत्व नौकरियों के बहाने युवाओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस मामले में संज्ञान लेते हुए रेलवे ने लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने ट्वीट करते हुए फर्जीवाड़े के लिए सचेत रहने के संकेत दिए हैं। रेलवे ने कहा है कि कई लोग आपको नौकरी के लिए फेक ऑफर दे सकते हैं जो शुरूआत में आकर्षक लगेंगे। ऐसे में इस मामले में पड़ने से बचें और इसी तुरंत शिकायत करें। बता दें कि इस मामले में रेलवे ने ये भी कहा है कि उन विज्ञापनों से रेलवे का कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में लोग किसी भी विज्ञापन पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें।

रेलवे ने किया ट्वीट

रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फर्जी नौकरी देने की वालों के लिए डायल करें 182 और भारतीय रेल में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से बचें। इस प्रकार कोई भी आपको लुभावने ऑफर देता है तो आप उसकी तुरंत शिकायत करें। सही जानकारी के लिए आर आर बी (RRB) की वेबसाइट http://rrcb.gov.in पर जाएं।



Tags

Next Story