रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट पर जताई खुशी, RRB-NTPC परीक्षा रिजल्ट पर हुए विवाद के बाद दिया बड़ा बयान

केंद्रीय बजट (Budget) के पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने मीडिया के सामने बयान जारी किया। उन्होंने जहां बजट पर खुशी जताई तो वहीं दूसरी तरफ अभी हाल में पटना में हुए आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC) के बाद प्रदर्शन पर बयान जारी किया। रेल मंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बजट 2022-23 में पेश किए गए बजट में रेलवे को 2 लाख 45 हजार करोड़ आवंटित किए गए हैं। जबकि पिछले साल बजट में 2 लाख 15 हजार करोड़ घोषित किए गए थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अभी वंदे भारत ट्रेन का पहला वर्जन चल रहा है। अब जल्द ही इसका दूसरा वर्जन भी आ जाएगा। उसका अभी उत्पादन हो रहा है। अप्रैल से वंदे भारत ट्रेन के दूसरे वर्जन की टेस्टिंग शुरू होगी। अगस्त या सितंबर से फैक्ट्री से उसकी हर महीने 7-8 ट्रेनें निकलेंगी। आगे कहा कि रेलवे को बजट में 1,37,000 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश सहायता दी गई है। इससे रेलवे में कई वर्षों से ठप पड़ी परियोजनाओं को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
मंगलवार को केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय को 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आंकड़ों से 20,311 करोड़ रुपये अधिक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के अपने बजट भाषण में कहा कि भारत अगले 3 वर्षों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट के बाद हुए छात्रों के प्रदर्शन और एनटीपीसी की चिट्ठी पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम यहां राज करने नहीं, सेवा करने के लिए हैं। हम छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे। हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड की RRB-NTPC परीक्षा को लेकर काफी बवाल हुआ था। इस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बिहार और यूपी में प्रदर्शन किया था।
साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड ने कहा आरआरबी के साथ नाम जुड़ने से उसकी छवि को नुकसान हो रहा है, जबकि आरआरबी के साथ जुड़े एनटीपीसी का मतलब है नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी। एनटीपीसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है। लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों पक्षा के कारण उन्हें बदनामी का सामना करना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS