Lockdown : रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान, दो-तीन दिनों में स्टेशनों पर होगी ट्रेनों की बुकिंग, खोले जाएंगे कॉमिक्स सर्विस सेंटर

कोरोना संकट के बीच लॉक डाउन 4 में केंद्र सरकार की तरफ से मिल रही छूट को लेकर लगातार रेल मंत्रालय उड्डयन मंत्रालय घोषणाएं कर रहे हैं। इस बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और ट्रेनें चलाई जाएंगी। कल शुक्रवार से कॉमिक सर्विस सेंटर पर टिकट बुक हो सकेगी इसके अलावा 2 से 3 दिनों में स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोल दिए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में लगभग डेढ़ लाख कॉमिक सर्विस सेंटर पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से खोल दी जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग जारी है। ये सेंटर उन स्थानों पर होते हैं जहां कम्प्यूटरों और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है या नहीं है।
गोयल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर देश के कुछ स्टेशनों पर टिकट बुकिंग किस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है।
20 मई को 279 श्रमिक विशेष ट्रेनों ने पांच लाख प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके घर पहुंचाया गया। रेल मंत्री ने कहा कि 1 जून से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग खोलने के ढाई घंटे के भीतर ही चार लाख यात्रियों ने टिकटें बुक करा ली।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि हम उन स्टेशनों की पहचान कर रहे हैं। जिन्हें प्रोटोकॉल के तहत काम किया जाएगा। ट्रेनों को चलाने की जल्द ही घोषणा सरकार की तरफ से कर दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ स्टेशनों पर कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी। साथ ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं हुई। सबको ट्रेनों में ही मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS