रेल मंत्रालय का फैसला, 1700 ट्रेनें फिर पुराने किराए पर चलेंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19- कोविड-19) के कहर को देखते हुए रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा दी थी और इसकी जगह पर स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही थीं। लेकिन अब देश में कोरोना वायरस (corona virus) की स्थिति अधिक सुधार को देखते हुए रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने बड़ा निर्णय लिया है।
रेल मंत्रालय फिर रेगुलर ट्रेनों (regular trains) को शुरू कर दिया है। कुछ दिनों के भीतर ही 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी। ये सभी ट्रेनें पुराने ही किराये पर चलेंगी। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल जारी रहेगा।
रेल मंत्रालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अब दोबारा प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिए गए हैं। साफ शब्दों में कहें तो अभी तक जो स्पेशल किराया दिया जा रहा था, अब वो बदल जाएगा और दोबारा रेगुलर किराया देना होगा।
वहीं अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी समाप्त होने जा रहा है। ट्रेन में अब केवल रिजर्व और वेटिंग टिकल वालों को ही यात्र करने की इजाजत होगी। जनरल क्लॉस वाली टिकट मौजूद नहीं रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बात पर भी जोर दिया गया है कि पहले से बुक हो चुकीं ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा किराया नहीं वसूला जाएगा, वहीं कोई पैसा वापस भी नहीं होगा।
इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जारी रहने वाला है। हर नियम का सख्ती से पालन जरूरी है और नियम टूटने पर कार्रवाई भी होगा। बता दें कि बीते साल 25 मार्च को ट्रेन सर्विस को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। 166 साल में ऐसा पहली बार हुआ था जब ट्रेन का परिचालन रुक गया था।
लेकिन बाद में मालगाड़ी और फिर श्रमिक ट्रेनों को चलने की अनुमति दे दी गई थी। फिर बाद में स्पेशल ट्रेन चलाने का दौर शुरू हुआ और रेगुलर ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर दिए गए। लेकिन अब फिर प्री कोविड वाली स्थिति लौट चुकी है। स्पेशल ट्रेन का दौर भी खत्म कर दिया गया है और किराया भी पुराना वाला ही देना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS