रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदला, यात्रियों को मिलेगा लाभ

कोरोना के लॉकडाउन में एक तरफ जहां यात्री ट्रेनें तो बंद रहीं। लेकिन रेलवे विभाग के काम-काज में कोई असर नहीं पड़ा। एक तरफ जहां पर्सल ट्रेनों से लगातार रेलने आवश्यक सामग्रीय की सप्लाई की। तो वहीं श्रमिक स्पेशल चलाकर लाखों की संख्या में मजदूरों को सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचा। इस दौरान उनके लिए खाने-पानी की भी व्यवस्था रेलवे की ओर से कई गई। तो वहीं इस दौरान रेलवे एक बड़ी योजना पर काम करते हुए।
देशभर में संचालित करीब 500 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का निर्णय लिया। अब अनलॉक-2 आने वाला है,तो रेलवे ने इन बदलावों को हकीकत में लाना शुरू कर दिया है। रेलवे ने तय किया है कि अब देशभर में 200 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए चलने वाली 500 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील करने के आदेश जारी कर दिया है। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे की 32 ट्रेनें शामिल है। जिसमें भोपाल रेल मंडल की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें पैसेंजर से अब एक्सप्रेस के रूप में अधिक स्पीड में दौड़ेगी।
यात्री व रेलवे को मिलेगा लाभ
इस योजना से रेल यात्री व पैसेजर को लाभ मिलेगा। दरअसल भाग-दौड़ भारी इस जिंदगी में अब लोग जल्द से जल्द एक से दूसरे स्थान पहुंचना चाहते है। इसलिए पैसेजर ट्रेनों में यात्री सफर करना पसंद नहीं करते है। जिससे लगातार इन ट्रेनों में यात्रियों संख्या कम होती जा रही है। इससे जहां रेलवे को घटा हो रहा था। तो वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक होने से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति देखने को मिलती थी। इसके चलते रेलवे को जहां स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती थी। इससे जहां यात्रियों को किराया अधिक देना पड़ता है। तो रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेनों की संख्या अधिक होने से यातायात दवाब अधिक होने से कई बार ट्रेनें एक से लेकर 6 घंटे तक की देरी से अपने स्थान पर पहुंचती है। अब एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने से रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी। तो वहीं ट्रैफिक दवाब भी कम रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS