पंजाब में कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का असर, रेलवे को 1200 करोड़ का हुआ नुकसान

पंजाब में कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का असर, रेलवे को 1200 करोड़ का हुआ नुकसान
X
पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन अलग ही रुख लेता जा रहा है। यहां किसानों ने रेल की पटरियों पर डेरा डाल रखा है। इन विरोध प्रदर्शनों से रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है।

चंडीगढ़। पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन अलग ही रुख लेता जा रहा है। यहां किसानों ने रेल की पटरियों पर डेरा डाल रखा है। इन विरोध प्रदर्शनों से रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है। पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ 32 जगहों पर रेल पटरियों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार प्रदर्शनों के कारण जारी नाकेबंदी की वजह से जरूरी सामान लाने वाली 2,225 से अधिक मालगाड़ियों का संचालन नहीं हो सका है। लगभग 1,350 मालगाड़ियों का संचालन रद्द करना पड़ा है या उनका मार्ग बदल दिया गया है।

रेल की पटरियों के निकट प्रदर्शनकारियों का धरना जारी

एक अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्मों या रेल की पटरियों के निकट प्रदर्शनकारियों का धरना जारी है, जिसके चलते लगभग 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। संचालनात्मक और सुरक्षा चिंताओं के चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद है। प्रदर्शनकारी अचानक कुछ ट्रेनों को रोक चुके हैं और विभिन्न स्थानों विशेष रूप से जंडियाला, नाभा, तलवंडी साबो और बठिंडा के आसपास छिटपुट नाकेबंदी जारी है। अधिकारी ने कहा कि पंजाब में रेल पटरियों के कुछ हिस्सों में जारी नाकेबंदी के चलते मालगाड़ियों की आवाजाही और कृषि, उद्योग तथा बुनियादी ढांचे से संबंधित क्षेत्र के लिये जरूरी सामानों की उपलब्धता पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

पीयूष गोयल ने सीएम अमरिंदर से सुरक्षा का मांगा था आश्वासन

इससे पहले, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रेलगाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने से पहले रेल की पटरियों और संचालन कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन मांगा था। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह केन्द्र कृषि कानूनों के संबंध में अपनी अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहते थे, जिसकी अनुमति नहीं मिली। लिहाजा बुधवार को वह यहां राजघाट पर कांग्रेस विधायकों के धरने का नेतृत्व करेंगे।

Tags

Next Story