यात्री की जिद के आगे झुका रेलवे, ट्रेन ने इकलौती सवारी के लिए तय किया 535 KM का सफर, लाखों का नुकसान हुआ

यात्री की जिद के आगे झुका रेलवे, ट्रेन ने इकलौती सवारी के लिए तय किया 535 KM का सफर, लाखों का नुकसान हुआ
X
ट्रेन मौजूद अनन्या नाम की इकलौती सवारी ने जिद पकड़ ली थी कि मैं सिर्फ जाऊंगी तो राजधानी एक्सप्रेस से ही जाऊंगी।

भारतीय रेलवे को एक लड़की की जिद के आगे झुकना पड़ गया। दरअसल, एक लड़की ने राजधानी एक्सप्रेस से झारखंड के रांची का सफर तय करने के लिए टिकट बुक किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लातेहार जिला स्थित टोरी में टाना भगतों के रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन की वजह से डालटनगंज में ट्रेन रोक दी गई। जिस वजह से 930 यात्रियों में 929 यात्रियों को डालटनगंज से रेलवे ने बसों से रवाना किया गया।

लेकिन, ट्रेन मौजूद अनन्या नाम की इकलौती सवारी ने जिद पकड़ ली थी कि मैं सिर्फ जाऊंगी तो राजधानी एक्सप्रेस से ही जाऊंगी। अगर मुझे बस से जाना होता तो ट्रेन का टिकट क्यों लेती? बस से सफर कर रांची आती। टिकट राजधानी एक्सप्रेस का है तो इसी से जाऊंगी। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने अनन्या के सामने कार से रांची भेजने का प्रस्ताव रखा, लेकिन वह फिर भी नहीं मानी। जब वह नहीं मानी तो रेलवे के अधिकारी परेशान हो गए। इसके बाद रेलवे अधिकारियों को लड़की की जीत के सामने झुकना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस शाम लगभग 4 बजे डालटनगंज से वापस गया ले जाकर गोमो और बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना करना पड़ा।

राजधानी एक्सप्रेस रात लगभग पौने 2 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान ट्रेन ने 535 किमी की दूरी तय की। ट्रेन में कोई महिला सिपाही नहीं थी। रेलवे ने अकेले आरपीएफ जवान के साथ अनन्या को उसके गंतव्य तक पहुंचाया गया। हालांकि रेलवे ने अकेली सवारी को उसके गंतव्य तक तो पहुंचा दिया। लेकिन इसके लिए रेलवे को लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ा है।

Tags

Next Story